To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परम श्रदेय स्वामी राम देव जी के आशीर्वाद पतंजलि युवा भारत और नागरिक सुरक्षा के तत्वधान में पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर के नक्षत्र लावण में योग का अभ्यास सत्र रखा गया, इस बार योग दिवस महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया है इस अभ्यास सत्र में सभी माताओं और बहनों को नमन करते हुए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को किस तरह योग के माध्यम से सुद्रण रखा जाए इसपे जोर दिया गया, इस मौके पर आदरणीय बहन आराधना जी (जिला जुवेलनिल जस्टिस बोर्ड की सदस्य) को उच्च महिला नागरिक सम्मान दिया गया, कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक राजीव गुप्ता जी (चीफ वार्डन - नागरिक सुरक्षा दल) और मुख्य आयोजक मनु श्री जी (राज्य महा विद्यालय प्रभारी - युवा भारत पतंजलि, नेशनल योगासन कोच) रहे कार्यक्रम में युवा भारत चंदौली और पतंजलि परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
आदरणीय मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, कार्यक्रम में उपस्तिथि सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करने के लिए पतंजलि योग पीठ कि तरफ से और जयपुरिया स्कूल के सहयोग से सहभागिता का प्रमाण पत्र भी भेंट स्वरूप दिया गया। मौके पर सतीश जिंदल श्री सामाजिक सेवा संस्था, डॉ डी पी सिंह, गुरदीप सिंह, चंद्रेश्वर जयसवाल परिवर्तन सेवा समिति, राजेश गुप्ता,अनिल यादव,अंकित पांडेय ड्रीम गुरुकुल से, धन्नजय सिंह, उत्कर्श बैंक, लिटल मिलेनियम स्कूल से, जयपुरिया स्कूल ,अंकित त्रिपाठी खाना बैंक से,राज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से , अनुराधा त्रिपाठी, राजीव, सिद्धार्थ, विनायक, विकास,रेनू गुप्ता, मधु गुप्ता, राजेश जी, सुरेंद्र,विजय गुप्ता जी, और नगर के माननीय विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers