योग प्राणायाम जीवन के लिए महत्वपूर्ण

By: Shakir Ansari
Jun 20, 2024
75

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का किया आह्वान

डीडीयू नगर /चंदौली : पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग मैराथन का आयोजन सुभाष पार्क से किया गया । मैराथन दौड़ सुभाष पार्क से प्रारंभ होकर काली मंदिर होते हुए वापस सुभाष पार्क पर पहुंच कर समाप्त हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदोही के सांसद डा बिनोद बिंद व विशिष्ट अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल रहे । संस्था द्वारा सर्वप्रथम योग प्राणायाम का कार्यक्रम आयोजित किया । जहां उपस्थित लोगों ने योग किया। तत्पश्चात मैराथन दौड़ प्रारंभ हुआ। योग मैराथन को  सांसद विनोद बिंद व विधायक रमेश जायसवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संयोजक योगाचार्य राजेश योगी ने उपस्थित अतिथियों को  माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विनोद बिंद ने कहा कि योग से तन मन स्वस्थ रहता है।जो जितना प्रकृति के नजदीक रहेगा वह उतना ही स्वस्थ रहेगा। विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में योग करें।कहा कि जब व्यक्ति योग करता है तो उसका तन  मन स्वस्थ रहता है ।स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति  समाज के विकास के बारे में सोच सकता है ।इस दौरान यूनानी अधिकारी शंकर सरोज राम ,आशीष जायसवाल, मनु श्री गुप्ता, बृजेश बिंद,अवतार सिंह ,चंदेश्वर जायसवाल, गुरदीप सिंह, यस फाजिल, कृष्ण जायसवाल,कोमल गुप्ता, रंजन शाह आदि लोग शामिल रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?