बढ़ते कार्यों को देखकर विरोधियों में बैचेनी..... रणजीत नाईक

By: Surendra
Jun 14, 2024
778

कुछ इस्थनिक नेताओ की मिलीभगत से मुझे बदनाम करने की साजिश

नवी मुंबई : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने शेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके।  कार्य सम्राट कहे जाने वाले भाजपा युवा नेता रणजीत नाईक पर एक महिला ने नेरुल पोलिस स्टेशन में 15 लाख नगद लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। लेकिन रणजीत नाईक ने कहा इसके पीछे दरावे के एनसीपी नेता और इस्थानिक राजनेतिक लोग जो उन्हें बदनाम करने के लिए कर रहे है ज्ञात हो की रणजीत नाईक पिछले कई वर्षों से भाजपा युवा मोर्चा पद पर गणेश नाईक के विचारो के साथ प्रभाग में विविध समजसेवा कर रहे हैं। रणजीत नाईक ने कई सोशल कार्यक्रम आयोजित किए है जिनमे आरोग्य , क्रीड़ा, प्रतियोगिता, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक कार्यक्रम किया है उनके बढ़ते कार्यों को देखकर विरोधियों में बैचेनी सी छाई हुई हैं। आने वाले चुनाव को देखते हुए उन्हें बदनाम करने साजिश रची जा रही। बावजूद रणजीत नाईक ने कहा की इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वार्ड के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और पार्टी को उन पर पूरा विश्वास है। साथ ही इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखेगे और आगे भी समकसेवा पूरी ताकत के करते रहेंगे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?