To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सनबीम स्कूल मुगलसराय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित
चंदौली : दुल्हीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में दिनांक 21 मई , दिन मंगलवार को "अभिनंदन समारोह" का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10 के सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार पाण्डेय (एसोसिएट प्रोफेसर, मैथमेटिकल साइंस आई.आई.टी. बी.एच.यू.) , कुमारी शैल्या वर्मा ( रिसर्च स्कॉलर एन.सी.बी.एस बैंगलोर) और कैप्टन अक्षय आकाश ( इंडियन आर्मी) के कर - कमलों द्वारा तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कानूडिया जी , विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कानूडिया जी और प्रधानाचार्य श्री सी. के. पालित जी के द्वारा 'पुष्प गुच्छ' और ' अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
पुरस्कार सम्मान समारोह में दसवीं की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र पुरस्कृत हुए जिनमें चंदौली जिले के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने शशांक कुमार मौर्य ( 98.4%) तथा द्वितीय स्थान पर उज्मा फ़राज़ (98.2%) और तृतीय स्थान अमित कुमार सिंह ( 97.8%) के साथ ही इस परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राएं पुरस्कृत भी हुए, जिनमें अपेक्षा सिंह, अंजली आर्या, आयशा , जागृति कुमारी, सुप्रिया विश्वकर्मा,आदेश आनंद, सोनम यादव , उत्कर्ष सिंह , अवनी सिंह , प्रियांशी यादव , ख्याति मौर्या, आदर्श पाल , कात्यायनी प्रग्यभा और श्रुति कुमारी सहित 49 विद्यार्थी सम्मानित हुए। सभी छात्रों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा शशांक कुमार मौर्य को नगद धनराशि से भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। और साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी मेहनत, लगन व संकल्प के आधार पर यह उपलब्धि मिली है जिसका प्रयोग वह एक नवीन समाज के निर्माण में करें।
विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की निदेशिका जी ने कहा - कि समय बहुत बहुमूल्य होता है, जिसका सदुपयोग करना ही हमारे जीवन को सफल एवं सार्थक बनाएगा। आज लोगों की उम्मीद देश के युवाओं से है, उन्होंने युवाओं को अहम संदेश देते हुए कहा कि आप हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करें, अपना हर पल हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें।"
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को सम्मानित कर मै स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । यह छात्र आने वाले समय में अपने जिले, प्रदेश और देश के विकास में अपना अहम योगदान निभाएंगे । साथ ही यह भी कहा कि मेहनत कर शिखर पर पहुंचने वाले लोगों के साथ परिवार, रिश्तेदारों एवं समाज का नाम जुड़ जाता है । साथ ही प्रधानाचार्य जी ने अभिनंदन समारोह में आये हुए अतिथियों और अभिभावकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके आगमन को छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर विद्यालय की डीन व उप- प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना, उप- प्रधानाचार्य श्री रामप्रताप सिंह, एच.आर.डी हेड श्रीमती श्रुति अग्रवाल सहित शिक्षक गण और अभिभावक गण उपस्थित रहें।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers