To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ए. ओ. मुस्लिम स्कूल लल्लापुरा हज तरबीयती कैम्प में 66 जायरीनों का हुआ टिकाकरण
चंदौली : हज 2024 के हज जायरीनों का हज तरबियती कैम्प व टीकाकरण का प्रोग्राम हाजी मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी की सदारत में मुस्लिम इण्टर कॉलेज लल्लापुरा वाराणसी में लगाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत हाजी कारी मोहम्मद मुश्ताक ने कुरान पाक की तिलावत से शुरू किया उसके बाद सभी मेहमानों का फूलों का गुलदस्ता व शाल देकर उनका इस्तकबाल व ख़ैरमकदम किया गय।
प्रोग्राम के मेहमाने खुशूसी मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के चेयरमैन व पुर्व हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया का सद्स्य डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि ये ये हज का सफर है इसमें थोड़ी तकलीफ़ होती है इस इरादे जाए और यह दिल मे ख्याल बिल्कुल ना लाए की मैंने 4 लाख या 5 लाख रुपए खर्च करके हज पर जा रहे है और कोई इंतेजाम नही है ये ख्याल बिल्कुल ना लाए । उसके बाद हाजी मोहम्मद इमरान मास्टर हज ट्रेनर ने घर से लेकर एअरपोर्ट तक क्या क्या सामान लेकर जाना है इसके बारे में जानकारी दी और हज व उमराह के बारे बताया और एहराम बांधने का तरीका बताया और ज़रूरी हिदायत भी बताया वही हाजी अब्दुल रहमान ने हज से वापसी की पैकिंग के बारे में बताया वही हाजी मोहम्मद अनीस अंसारी ने जायरीनों को क्या करना है और क्या नहीं करना है उसके बारे मे बताया इस मौके पर मेहमाने ऐजाजी अरमान अहमद (हज कॉर्डिनेटर ) ने बताया की लखनऊ इंबार्केशन 9 मई से हज जायरीन उड़ान भरेंगे। और वही पर हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि सलमान खान उर्फ अदनान ने कुछ हाजियों को गुमराह किया कि ए.ओ. मुस्लिम स्कूल लल्लापुरा का हज टिकाकरण का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है वहा पर ना जाए उसके बाद भी (30 पुरुष और 36 महिला ) कुल 66 हज जायरीन को टिका लगाया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, हाजी साजिद, हाजी सफीर अहमद (हज ट्रेनर), हाजी सेराज फारूखी, हाजी जफरुद्दीन,हाजी रेयाज अहमद, हाजी मोहम्मद खालिद, हाजी शमीम जावेद, इमरान खान, हाजी अब्दुल गनी, शाहिद खान, मोहम्मद इमरान,एहतेशाम हैदर सिरीन बाजी और मेडिकल टीम में टिका इंचार्ज डॉ. ऐ के मौर्या, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. इशिता पाठक, डॉ. शाहिद, पूनम सिंह, कल्पना सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।री जानकारी - हाजी मोहम्मद इमरान
हज 2024 के हज जायरीनों का हज तरबियती कैम्प व टीकाकरण का प्रोग्राम हाजी मोहम्मद इस्लाम सिद्दीकी की सदारत में मुस्लिम इण्टर कॉलेज लल्लापुरा वाराणसी में लगाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत हाजी कारी मोहम्मद मुश्ताक ने कुरान पाक की तिलावत से शुरू किया उसके बाद सभी मेहमानों का फूलों का गुलदस्ता व शाल देकर उनका इस्तकबाल व ख़ैरमकदम किया गय।
प्रोग्राम के मेहमाने खुशूसी मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के चेयरमैन व पुर्व हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया का सद्स्य डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि ये ये हज का सफर है इसमें थोड़ी तकलीफ़ होती है इस इरादे जाए और यह दिल मे ख्याल बिल्कुल ना लाए की मैंने 4 लाख या 5 लाख रुपए खर्च करके हज पर जा रहे है और कोई इंतेजाम नही है ये ख्याल बिल्कुल ना लाए । उसके बाद हाजी मोहम्मद इमरान मास्टर हज ट्रेनर ने घर से लेकर एअरपोर्ट तक क्या क्या सामान लेकर जाना है इसके बारे में जानकारी दी और हज व उमराह के बारे बताया और एहराम बांधने का तरीका बताया और ज़रूरी हिदायत भी बताया वही हाजी अब्दुल रहमान ने हज से वापसी की पैकिंग के बारे में बताया वही हाजी मोहम्मद अनीस अंसारी ने जायरीनों को क्या करना है और क्या नहीं करना है उसके बारे मे बताया इस मौके पर मेहमाने ऐजाजी अरमान अहमद (हज कॉर्डिनेटर ) ने बताया की लखनऊ इंबार्केशन 9 मई से हज जायरीन उड़ान भरेंगे। और वही पर हाजी मोहम्मद इमरान ने बताया कि सलमान खान उर्फ अदनान ने कुछ हाजियों को गुमराह किया कि ए.ओ. मुस्लिम स्कूल लल्लापुरा का हज टिकाकरण का प्रोग्राम कैंसिल हो गया है वहा पर ना जाए उसके बाद भी (30 पुरुष और 36 महिला ) कुल 66 हज जायरीन को टिका लगाया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, हाजी साजिद, हाजी सफीर अहमद (हज ट्रेनर), हाजी सेराज फारूखी, हाजी जफरुद्दीन,हाजी रेयाज अहमद, हाजी मोहम्मद खालिद, हाजी शमीम जावेद, इमरान खान, हाजी अब्दुल गनी, शाहिद खान, मोहम्मद इमरान,एहतेशाम हैदर सिरीन बाजी और मेडिकल टीम में टिका इंचार्ज डॉ. ऐ के मौर्या, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. इशिता पाठक, डॉ. शाहिद, पूनम सिंह, कल्पना सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers