समाजसेवी ने अपना जन्मदिन गरीबों को भोजन कराकर मनाया

By: Shakir Ansari
May 03, 2024
324

पीडीडीयू नगर/चंदौली  : समाजसेवी संतोष यादव ने अपना जन्मदिन गरीबों को भोजन कराकर मनाया।

आपको बता दें कि कल चकिया तिराहा के मानसरोवर तालाब स्थित सूर्य देव मंदिर प्रांगण में समाजसेवी संतोष यादव ने अपना जन्मदिन गरीबों में भोजन कर मनाया। वही उनके साथ के काटकर खुशियां एक दूसरे में बांटने का काम किया। आधुनिक युग में जन्मदिन का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोई पिकनिक तो कोई नाते रिश्तेदारों के साथ भव्य रूप से जन्मदिन ऐतिहासिक तरीके से मनाने का काम कर रहा है ।वही मुस्तफापुर गांव निवासी समाजसेवी संतोष यादव ने सूर्य देव मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन कर सैकड़ो गरीबों को भोजन कराने के उपरांत के कटकर एक दूसरों में खुशियां बांटने का काम किया। जिसका सराहना चहुंओर की जा रही है। इस मौके पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव एडवोकेट ने पत्रकारों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण का सम्मानित करने का काम किया। इस दौरान सपा नेता व पूर्व प्रधान अजीत यादव , चकरू यादव, राहुल यादव, डॉ राज,डॉ मनीष, बबलू यादव, रामविलास प्रधान,भानु प्रताप  यादव, कृष्ण गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?