To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
हज तरबियत कैम्प में 185 लोगों का हुआ टीकाकरण
चंदौली : हज 2024 के हज यात्रियों का हज तरबियती कैम्प जामिया साल्फिया मरकजी दारूल उलूम कमच्छा में उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के बैनर तले जनाब अब्दुला सऊद (नाजिम जामिया साल्फिया) के सदारत में आयोजित किया गया। 95 महिला और 90 पुरुष कुल 185 हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया। प्रोग्राम की शुरुआत हाजी कारी मोहम्मद मुस्ताक ने कुरान पाक की तिलावत से किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन व हज कमेटी के पूर्व सदस्य डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने हाजियों से मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआ करने की अपील करते हुए सब्र के साथ हज अदा करने की नसीहत दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विभाग की ग़ैर ज़िम्मेदाराना हरक़त पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। डॉ. जावेद ने कहा कि अल्लाह के मेहमानों से लोग दुआएं लेते हैं लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एक ही दिन में एक ही जिलों में दो जगहों पर ट्रेनिंग आयोजित कर बद्दुआ लेने का कार्य कर रहा। डॉ. जावेद ने कहा कि जनपद से तीन हज ट्रेनर चयनित होकर दिल्ली ट्रेनिंग लेकर आए हैं और जामिया सल्फिया में ट्रेनिंग दे रहे हैं लेकिन दूसरी ओर विभाग की मिलीभगत से हज माफिया हाजियों की उसी दिन अलग ट्रेनिंग आयोजित करके हाजियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वाराणसी इंबारकेशन के हज कोर्डिनेटर अरमान अहमद, उ0 प्र0 हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद प्रोग्राम में उपस्थित होकर अपने मार्गदर्शन में हज तरबियत कैम्प एवं टीकाकरण कराया वही इस मौके पर हाजी अब्दुल रहमान साहब ने घर से लेकर एअरपोर्ट तक क्या करना है और कौन कौन सा सामान लेजाना है इस पर रौशनी डाली वही अब्दुला सऊद साहब ने हज और उमराह कैसे करना है हदीस की रौशनी में जानकारी दी इसके बाद हाजी मोहम्मद इमरान ने दुनियावी तरीके से सफर की ज़रूरी जानकारी दी बताया कि रोज 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलने की आदत में शुमार करें और लिफ्ट व एक्सीलेटर का इस्तेमाल करने की सलाह दी ताकी वहा पर कोई दुस्वारी ना हो, वही हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद अनीस अंसारी हज की वापसी की जानकारी दी।
वही जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा नामित टीम व टीका इंचार्ज डॉ ए के मौर्या, डॉ शाहिद ,डॉ जैसमीन भट्टी, डॉ शाश्वत, और उनकी पूरी टीम ने सहयोग किया।इस मौके पर समिति के सदस्य हाजी मोहम्मद मुश्ताक, हाजी साजिद, सफीर अहमद, निजामुल हक़, हाजी सेराज, हाजी रेयाज,हाजी जफीरुद्दीन, हाजी मोहम्मद खालिद, मोहम्मद इमरान, शब्बीर अहमद, शमीम जावेद, इमरान, शिरीन बाजी और पूरी टीम ने सहयोग किया
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers