शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग का किया जाएगा आयोजन

By: Shakir Ansari
May 02, 2024
518

डीडीयू नगर/चंदौली  : सनबीम स्कूल मुगलसराय के वृहद प्रांगण में दिनांक 5 मई रविवार को जिला स्तरीय अन्तर्विद्यालयी एक दिवसीय चेस प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण 'चतुरंग' का आयोजन किया जाएगा।विद्यालय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कनूडिया जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चंदौली और वाराणसी व अन्य जिलों के विद्यालय भाग ले सकेंगे। इसमें अंडर 9, अंडर 11, अंडर 14 और अंडर 17 आयुवर्ग के प्रतिभागी (बालक और बालिका) भाग लेकर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को निर्णय लेने की क्षमता में पारंगत व प्रवीण बनाने के लिए इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता कराई जा रही है।प्रतियोगिता में सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, यू. पी. बोर्ड के साथ - साथ अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। चंदौली जिले के स्वतंत्र प्रतिभागी ओपेन कैटेगरी के रूप में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अन्य विद्यालय के विद्यार्थी अपने विद्यालय से नामांकित होकर भाग ले सकते है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?