शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग,फसल जलकर राख

By: Vivek kumar singh
Apr 26, 2024
290

सेवराई /गाजीपुर  : तहसील के विभिन्न गांव के सिवान में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग के कारण किसानों के चार बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हो गई। वही पीड़ित किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने पर मौका पर पहुंचे हल्का लेखपाल अजीत कुमार ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। पीड़ित किसानों को मुआवजा का आश्वासन दिया है।

सेवराई तहसील क्षेत्र के उतरौली सिवान में सर सर्किट की वजह से आग लग गई देखते-देखते विकराल रूप धारण करते हुए का योग किसानों के कई मंडा की फसल और काटकर रखे गए गेहूं के बोझ को अपनी आगोश में ले लिया। आसपास मौजूद किसानों किशोर सर्व से वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और छाती का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वही लेखपाल ने बताया कि नगसर नेवाजू राय में सिया शंकर, रामाशंकर, दयाशंकर के खेतों में आगलगी की वजह से खड़ी गेंहू की फसल जल गई है। वही उतरौली के शारदा देवी के खेत और त्रिलोकपुर के भी कुछ किसानों के खेत मे आगलगी की वजह से फसल जलकर राख हो गई है। पीड़ित सभी किसानों के क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।इस बाबत एसडीएम संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है। मुआवजा के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?