विभाग की लापरवाही से दुल्हीपुर में कई घरों की बिजली गुल

By: Shakir Ansari
Apr 25, 2024
65

चंदौली : पंडित दीनदयाल  उपाध्याय नगर मुगलसराय दुल्हीपुर साहूपुरी रोड पर लगभग 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण लोगों के घरों में बिजली नहीं मिलने से बिलबिलाए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बिजली नहीं रहने के कारण कई घरों में पानी की किल्लत हो चुकी है। 

विदित हो कि उक्त क्षेत्र में बिजली के खम्भे के तारों को बदलने का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से बिना सूचना दिए बुधवार को पूरे दिन लाइन काटकर तार बदली गई। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने लोगों के घरों का विद्युत कनेक्शन काट दिया था । देर रात्रि में कुछ के कनेक्शन जोड़ दिए और अधिकांश लोगों के कनेक्शन बिना जोड़े ही चले गये। जिससे लोगों के घरों में कल से ही बिजली गुल है। हालांकि लोगों ने रात्रि में जेई सत्येंद्र कुमार से वार्ता की और हंगामा किया तो सुबह तक कनेक्शन जोड़ देने का आश्वासन जरूर मिला लेकिन खबर लिखे जाने तक कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से लोग परेशान हैं। उन लोगों को पानी भी नहीं मिल रही है। गुरुवार को भी बिजली आपूर्ति बंद मिली    जिससे ग्रामीणों को गर्मी में झेलना पड़ रहा है।प्रदर्शन करने वालों में मुन्ना अली, फिरोज आलम, मुहम्मद युनुस, एजाज अली, मन्नान कुरैशी, मौनुद्दीन, मुहम्मद सेराज, कलीम, मुहम्मद कुरैशी,राज कुमारी शामिल रहीं।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?