आरपीएफ डीडीयू ने यात्री का गिरा मोबाइल ढूंढ कर लौटाया

By: Shakir Ansari
Apr 22, 2024
304

चंदौली  : डीडीयू स्टेशन के बीएसबी लाइन में तैनात आरपीएफ थाना डीडीयू के जवान  मनोज कुमार यादव को  रेल ट्रैक के किनारे एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला। आरपीएफ के जवान ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए उक्त फोन को उठाया और उक्त मोबाइल फोन के मालिक से संपर्क कर उन्हे बताया कि वह आरपीएफ थाना डीडीयू आकार अपना मोबाइल प्राप्त कर लें। उक्त सूचना के आधार पर रोहतास जिला के बहुआरा निवासी निक्की कुमारी सुपुत्री शिवजी चौधरी थाने पहुंची और अपने फोन को पहचाना और साथ ही बताया कि गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में जब वह यात्रा कर रही थी तब गलती से उनका मोबाइल गिर गया था लेकिन आरपीएफ के कारण उन्हें उनका लगभग ₹15,000/- मूल्य का मोबाइल फोन वापस मिल गया जिसके लिए वह रेलवे सुरक्षा बल का बेहद शुक्रगुजार हैं। उचित सत्यापन पश्चात ऑपरेशन अमानत के तहत निक्की को उनका फोन वापस किया गया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?