यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्रा पूजा यादव 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह

By: Shakir Ansari
Apr 22, 2024
331

95.20 प्रतिशत अंक  प्राप्त करने पर पूजा यादव को माथे पर टीका व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह स्वरुप मां सरस्वती की प्रतिमा,पांच हजार एक रुपए का नगद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित 

पीडीडीयू नगर/चंदौली : लाल बहादुर शास्त्री बालिका इण्टर कालेज मुगलसराय, चन्दौली में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्रा पूजा यादव का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। पूजा यादव ने इंटरमीडिएट

की 2024 की बोर्ड परीक्षा में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद चंदौली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा के सम्मान में विद्यालय की ओर से पूजा यादव को टीका लगाकर व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह स्वरुप मां सरस्वती की प्रतिमा, पांच हजार एक रुपए का नगद पुरस्कार,एक डाक्योमेंट फाइल व पेन देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इंटरमीडिएट की 2024 की बोर्ड परीक्षा में नंदनी ने विद्यालय स्तर पर 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही मौशमा कुरैशी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्राओं को प्रधानाचार्या के द्वारा टीका लगाकर माल्यार्पण किया गया व पुरस्कार स्वरुप पेन भेंट की गई। विद्यालय की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2024 में अल्तमश ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही । इन्हें प्रधानाचार्या के द्वारा टीका लगाकर व माला पहनाकर भेंट स्वरुप ग्यारह सौ रुपए का नगद , डाक्यूमेन्ट फाइल व पेन दिया गया। आरती ने 91 प्रतिशत, अलीशा  ने 90 प्रतिशत, दीक्षा ने 88 प्रतिशत , निधी ने 86 प्रतिशत ,रक्षा ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उक्त समस्त छात्राओं को प्रधानाचार्या के द्वारा टीका लगाकर माल्यार्पण किया गया। व पुरस्कार स्वरुप पेन भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या संगीता ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह पूजा व अन्य छात्राओं की मेहनत व लगन का ही परिणाम है कि आज उन्होनें जनपद स्तर पर यह मुकाम हासिल करते हुए अपने विद्यालय, अभिभावक व जनपद का नाम रोशन किया है। सभी छात्राओं को पूजा से प्रेरणा लेना चाहिए। अपने विचारों को व्यक्त करते हुए पूजा यादव ने कहा कि आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है इसमें उनके गुरुजनों का सहयोग व उनकी अनवरत अध्ययन करने का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि प्रत्येक छात्रा को अपने लक्ष्य पर केंद्रित  होकर अध्ययन करना चाहिए । साथ ही साथ विद्यालय के प्रबंधक ने कहा की छात्रा के अभिभावक को यह आश्वासन व विश्वास दिया गया है कि भविष्य में यदि छात्रा की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर  प्रबंधक का सहयोग और आशीर्वाद उसके साथ हमेशा बना रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन श्वेता सिंह ने किया जो पूजा यादव की कक्षा अध्यापिका भी रही है। इस अवसर पर ज्योति श्रीवास्तव,मालती गुप्ता,आशा यादव, सोनी यादव,निशा जैसल,विभा सिंह, वन्दना वर्मा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?