लापता मंदबुद्धि युवक को शिवाला चौकी की पुलिस ने खोजकर परिजनों को किया सुपुर्द

By: Shakir Ansari
Apr 21, 2024
307

दुलहीपुर/चंदौली : मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत दुलहीपुर गांव निवासी आसिफ का बेटा जूबीन (20 वर्ष) रविवार की अल सुबह चार बजे से लापता हो गया था। परिजनों ने युवक की काफी खोज बिन की लेकिन कही पता नही चल पाया। लापता युवक को पाकर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया सूचना पाकर पुलिस चौकी शिवाला पर परिजन पहुंचे तो  पुलिस ने परिजनों से पूरी जानकारी लेते हुए परिजनों को सुपुर्द किया। आगे पुलिस ने  बताया की यह मंदबुद्धि युवक अचानक लापता हो गया था। शिवाला चौकी के समीप घूमते हुए दिखा पुलिस ने युवक को पकड़कर घण्टो पूंछताछ किया लेकिन  कुछ पता नही लग सका था। क्योंकि युवक मंदबुद्धि का था। पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए युवक के आधारकार्ड फिंगरप्रिंट मशीन आदि से उसका नाम पता और मोबाईल नम्बर जानकर उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाकर सुपुर्द कर दिया। परिजनों के मुताबिक उसकी काफी खोजबीन व तलाश किया मगर उसका कोई सुराग नही लग सका था। जैसे ही शिवाला चौकी प्रभारी का फोन आया की युवक चौकी पर मौजूद है आकर ले जाइए, सूचना सुनते ही परिजन काफी खुश हो गए भागते भागते शिवाला चौकी पर पहुंचे युवक को पाकर परिजन खुशी से फूले नहीं समाए। जाते जाते शिवाला चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार और कास्टेबल मु सलाम कुरैशी को दिल से धन्यवाद दिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?