पी सी ए बद्री प्रसाद स्मारक जूनियर क्रिकेट का विजेता बना

By: Shakir Ansari
Apr 21, 2024
348

चंदौली  : जन सहायता हॉस्पिटल कटारिया रामनगर द्वारा  संचालित और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरी बद्री प्रसाद स्मारक जूनियर क्रिकेट के आज फाइनल मुकाबले में पी सी ए रामनगर ने जेपी क्रिकेट एकेडमी बनारस को तीन ओवर पहले ही पांच विकेट से हरा दिया और खिताब जीत लिया टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी टीम ने बीस ओवर में पांच विकेट पे 152 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जिसमे आर्या ने शानदार 83 नाबाद रन ग्यारह बाउंड्री की मदद से बनाए दीप्तेश ने 24 रन बनाए रामनगर की तरफ से दीपक यादव ने दो विकेट और अभिषेक ने दो विकेट लिए करन ने एक विकेट हासिल किए जवाब में पी सी ए टीम ने 17 ओवर में ही 154 रन बना के मैच जीत लिया टीम की।तरफ से सत्यम ने तेज़ 58 रन बनाए जिसमे सात बाउंड्री शामिल थे जबकि राहुल ने नाबाद 43 रन बनाए विशाल ने 26 रन बनाए जेपी की तरफ से आर्या ने दो विकेट लिए अभिनव ने एक विकेट लिया समीर ने भी एक विकेट लिया कीपर सुप्रियो ने अच्छी कीपिंग करते हुए विकेट के पीछे तीन शानदार कैच पकड़े जिसकी दर्शकों ने भी खूब तारीफ की प्लेयर ऑफ द मैच सत्यम को।चुना गया जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट करन गिल को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज आर्या को दिया गया बेस्ट गेंदबाज करन यादव को दिया गया बेस्ट फिल्डर दीपक यादव को चुना गया जन सहायता हॉस्पिटल कटोरिया रामनगर द्वारा सभी टीमों को तहे दिल से थैंक्स किया गया स्वागत और थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया जबकि संचालन चिरिंजवी गुप्त ने किया मैच रेफरी सुंदरम थे अंपायर सुमित और टार्जन थे चीफ गेस्ट रामजन्म विषकरमा थे सम्मानित अतिथि बिहारी जी थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?