यूपी हाई स्कूल इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित

By: Shakir Ansari
Apr 20, 2024
298


चंदौली : भारतीय शिक्षा निकेतन हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र एवं छात्राएं स्कूल का बढ़ाया सम्मान ।

भारतीय शिक्षा निकेतन के अध्यापक व अध्यापिका ने छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की दी कामना .भारती शिक्षा निकेतन हाई स्कूल दुलहीपुर चंदौली में विद्यालय का रिजल्ट 98% रहा ।

विद्यालय के छात्रा रुमा गुप्ता ने 555/600, अलीशा 526/500,

रितू सोनकर 498/500, गौसिया 495/600, विद्यालय की छात्र

अमित पटेल ने 490/600 ने अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक अवधेश उपाध्याय व प्रधानाचार्य लल्लन दुबे, प्रशान्त उपाध्याय समस्त अध्यापक गण ने सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?