पी सी ए रामनगर सेमी फाइनल में करन और हनी का शतकीय प्रहार

By: Shakir Ansari
Mar 30, 2024
332

चंदौली : वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरी बद्री प्रसाद स्मारक जूनियर क्रिकेट में आज पटनवा के खेल मैदान पे खेले गए अहम लीग मैच में पी सी ए रामनगर ने डी सी ए को 50 रन से हरा के सेमी फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पी सी ए टीम ने 25 ओवरों में चार विकेट पे 240 रन का सम्मानजनक स्कोर किया जिसमे ओपनर करन गिल ने नाबाद 111 रन की शतकीय पारी खेली जिसमे 15 बाउंड्री और एक सिक्स शामिल थे सत्यम ने 51 रन बनाए जिसमे चार बाउंड्री और दो छक्के शामिल थे 

देवेश ने नाबाद 20 रन बनाए  डी सी ए की तरफ से नवनीत , हनी और अभय ने एक एक विकेट हासिल किए जवाब में ओपनर बल्लेबाज हनी केशरी की विस्फोटक पारी 108 रन 12 बाउंड्री दो छक्के जो सिर्फ 63 बॉल पे खेली गए के सहारे एक समय डी सी ए अच्छी स्थिति में थी मगर हनी के आउट होने के बाद टीम पूरे 25 ओवर सात विकेट पे 190 रन ही बना सकी  अरविंद ने 34 रन चार बाउंड्री मारी कप्तान धनेश ने नाबाद 17 रन की पारी खेली पी सी ए की।तरफ से  करन यादव ने तीन विकेट और दीपक यादव और करन गिल ने दो दो विकेट हासिल किए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच रेफरी मिथलेश सुंदरम ने करन गिल को दिया मैच के अंपायर सुमित सहारा और एस हुसैन थे जबकि मैच रेफरी मिथेल्श सुंदरम थे प्रतियोगिता के शेष मैच दो अप्रैल से शुरू होंगे ये जानकारी आयोजक शौज़ाब हुसैन ने दिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?