करन और अरुण के दमदार खेल से पी सी ए रामनगर जीता

By: Shakir Ansari
Mar 29, 2024
250

चंदौली : वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित बद्री प्रसाद स्मारक जूनियर क्रिकेट में आज खेले गए अहम लीग मैच में पी सी ए एकेडमी ने एस ए मुगलसराय को 20 रन से हरा के पूरे दो अंक प्राप्त किए पी सी ए ग्राउंड पटनवा के ग्राउंड पे टॉस हार के पहले खेलते हुए पी सी ए रामनगर की टीम ने बीस ओवर में दस विकेट पे 155 रन का टारगेट दिया जिसमे अरुण ने नाबाद 54 रन पांच बाउंड्री और चार छक्के की मदद से बनाए जबकि  करण गिल ने तेज़ 33 रन तीन बाउंड्री और दो छक्के की मदद से बनाए करन यादव ने भी शानदार 25 रन दो छक्के की मदद से बनाए मुगलसराय की।तरफ से  आशीष ने तीन विकेट और जीत ने दो विकेट हासिल किए जबकि अमन और प्रीत ने एक एक विकेट हासिल किए जवाब में एस ए मुगलसराय ने 19,5 ओवर में 135 रन ही बना सकी और मैच बीस रन से हार गए टीम की तरफ से अमन ने तेज़ 30 रन   आर्यमन ने 34 रन आशीष ने तेज़ 28 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए पी सी ए की तरफ से करन यादव ने पांच विकेट लिए जबकि अरुण और करण गिल ने दो दो विकेट लिए जबकि दीपक ने एक विकेट लिया  प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच रेफरी दीपक यादव और आयोजक शौजब हुसैन ने करण यादव को दिया अंपायर धनेश जायसवाल और सुमित थे 30 मार्च को सुबह 8 बजे से डी सी ए बीएचयू और पी सी ए के बीच होगा।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?