कास्टेबल ने ईमानदारी की पेश की मिशाल, समान पाकर डिलेवरी बॉय का चेहरा खुशी से खिला

By: Shakir Ansari
Mar 28, 2024
69

चंदौली : फ्लिपकार्ड डिलिवरी बॉय  ऑर्डर का सारा सामान रास्ते में गिरा, शिवाला चौकी पर तैनात कास्टेबल ने ईमानदारी से उसे लौटाया ।

कास्टेबल ने ईमानदारी की पेश की मिशाल, समान पाकर डिलेवरी बॉय का चेहरा खुशी से  खिला ।डिलेवरी बॉय देवारूण राय पुत्र अरुण राय निवासी सुभाष नगर थाना मुगलसराय का रहने वाला व्यक्ति था। फ्लिपकार्ड में डिलेवरी बॉय का कार्य करता था। किसी ग्राहक का समान डिलेवरी करने शकुराबाद गया हुआ था। की रास्ते में कही उसका सामान गिर गया। 

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने शिवाला चौकी को दी गई। चौकी पर तैनात कास्टेबल सलाम ने डिलेवरी बॉय का सारा सामान लौटाया ।कास्टेबल सलाम ने समान पाकर डिलेवरी बॉय को खोजने लगे तभी उधर डिलेवरी बॉय भी अपना समान खोजते हुए आया जिसे पहचान कर कास्टेबल सलाम ने सारा सामान लौटाया ।डिलेवरी बॉय अपना सारा समान पाकर खुश हो गया। और कास्टेबल का दिल से धन्यवाद किया। डिलेवरी बॉय ने आगे बताया की अगर समान नही मिलता तो मेरी नौकरी भी चली जाती। आप पुलिस भाईयो का दिल शुक्रिया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?