लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए चन्दौली प्रशासन व पुलिस ने कसी कमर

By: Shakir Ansari
Mar 12, 2024
178

चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वालों व भड़काऊ,आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्रवाई 

सीएए लागू होने के बाद चन्दौली प्रशासन व पुलिस टीम अलर्ट, गश्त करने के साथ कई इलाकों में चेकिंग 

पैदल गस्त के दौरान जनसंवाद कर नागरिकता अधिनियम-2019 को लेकर डीएम व एसपी चन्दौली ने दूर की लोगो की भ्रान्तिया

आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट:होली और रमजान माह को लेकर संभ्रांत लोगों से की बात, भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील 

                                                            चन्दौली :  लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए चन्दौली प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है।  निखिल टी0 फुंडे जिलाधिकारी चन्दौली व डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली  सोमवार को अर्धसैनिक बल के साथ रूटमार्च करके जनता को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया ।

निखिल टी0 फुंडे जिलाधिकारी चन्दौली व डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली  द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर एवं अन्य अधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मुगलसराय कस्बे नगर में सायंकालीन पैदल गश्त करके इलाके में लगने वाले जाम के साथ-साथ भीड़भाड़ के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान आमजन एवं व्यापारी बन्धुओं से संवाद कर  समस्या एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की। साथ ही संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पैदल गश्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा, शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की सूचना से स्थानीय पुलिस को तत्काल अवगत कराने हेतु  प्रेरित किया जा रहा है।तथा शहर के गणमान्य लोग और धर्मगुरुओं के संवाद करते हुए सभी लोगों से अपील कि आगामी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने के साथ-साथ शहर में अमन व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

निखिल टी0 फुंडे डीएम चन्दौली ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करना उसका अधिकार है। यदि कोई व्यक्ति उसके मताधिकार का हनन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली  ने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी करते है उनकी सूची पुलिस के पास है और उन्हें चुनाव से पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भरोसा दिया कि पुलिस बल उनकी सुरक्षा के लिए है। वह निर्भय होकर मतदान करें। उनके मताधिकार पर नजर डालने वालों कि अब खैर नहीं है।

निखिल टी0 फुंडे डीएम चन्दौली व डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने रूट मार्च के दौरान लोगों से रुक रुक कर बातचीत की और उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एसपी ने कहा कि मतदान के लिए जिले में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। बाहर से भी अर्धसैनिक बल की कंपनी आ रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पैदल गस्त के दौरान जनसंवाद कर नागरिकता अधिनियम-2019 को लेकर लोगो की ने भ्रान्तिया दूर करते हुए डीएम व एसपी चन्दौली कहा की 

सीएए का मूल रूप कहता है कि भारत के पड़ोसी मुल्कों से आने वाले उनके अल्पसंख्यक समुदाय को आसानी से नागरिकता मिल जाएगी। यह नागरिकता देने का कानून है, CAA  से किसी भी भारतीय नागरिक के नागरिकता नही जाएगी चाहे वह किसी भी धर्म का हो ।

डॉ अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली का कहना है कि यदि किसी ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया तो कार्रवाई की जाएगी। यह देशहित में लिया गया फैसला है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। पुलिस टीम सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। जिससे कोई अफवाह न फैला सके।एहतियाती तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है। जनसंवाद कर नियम की सही जानकारी लोगों को दी जा रही है। जिससे किसी तरह का भ्रम न पैदा हो सके।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?