गाजे बाजे के साथ निकाली गई शिव बारात

By: Izhar
Mar 08, 2024
369

सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय तहसील के देवकली अति प्राचीन शिव मंदिर है आज गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकाली गई। यह शिव बारात देवकली गांव से होकर बस स्टैंड भदौरा, यूनियन बैंक चौराहा, सेवराई तहसील मुख्यालय, रेलवे क्रासिंग होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचे जहां बाजार स्थित शिव मंदिर पर वधू पक्ष के लोगों के द्वारा बारात की आगवानी करते हुए उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। मंदिर परिसर में शिव विवाह लीला का मंचन भी किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु मौजूद रहे। प्राचीन शिव मंदिर देवकली से ग्राम प्रधान राम प्रवेश मौर्या के द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर बरात को गंतव्य के लिए प्रस्थान किया गया। इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा डीजे व ढोल नगाड़ों के धुन पर और अड़भंगी बारातियों के बीच भजन कीर्तन करते हुए बरात में शामिल हुए। कलाकारों के द्वारा बरात के बीच जगह-जगह शिव तांडव नृत्य से लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। बारात की राह से गुजरते समय स्थानीय लोगों के द्वारा देखने के लिए होड़ मची रही। वहीं लोगों के द्वारा छतों से इसे अपने मोबाइल में कैद किया जा रहा था। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते बरात में शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा के साथ साथ सेवराई चौकी पुलिस मौजूद रहे। शिव, गणेश, ब्रह्मा का रूप धरे कलाकार रथ पर आगे आगे चल रहे थे जिन्हें देखकर लोग आस्था से शिष नवाकर आशीर्वाद ले रहे थे। भदौरा बाजार स्थित शिव मंदिर पर बारात को आगवानी की गई। जहां विधि विधान से शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?