सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित

By: Shakir Ansari
Mar 04, 2024
204

डीडीयू नगर/चंदौली : आने वाले आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने, अवांक्षनीय तत्वों पर नकेल कसने व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सोमवार को मुगलसराय कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कोतवाल विजय बहादुर ने कहा कि त्योहार हमें शांति और प्रेम का संदेश देते हैं। पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने चाहिए।किसी को भी किसी धर्म समुदाय के पर्वों में बाधा नहीं डालनी चाहिए।बल्कि उनका सहयोग कर उत्साह वर्धन करना चाहिए।शरारती तत्वों को चेताया कि पर्वों में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आम जन से अपील किया कि समाज में रहने वाले शरारती तत्वों के बारे में जानकारी दें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कहा कि शरारती तत्व माहौल हमेशा बिगाड़ते। सभ्रांत लोगों की जिम्मेदारी है कि भाई चारा बनाएं। मादक पदार्थ का न करें सेवन ।आने वाले महाशिवरात्रि , रमजान और होली पर्व शांति और सौहार्द से मनाएं


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?