युवा ही देश की दशा व दिशा तय करता है: प्रभाकर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 03, 2024
48

घघसरा बाजार में नमो युवा चौपाल आयोजित

By : नवनीत मिश्र 

गोरखपुर : जिले के नगर पंचायत घघसरा बाजार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गोरखपुर द्वारा नमो युवा चौपाल लगाया गया। चौपाल के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, विशिष्ट अतिथि गण भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दूबे, नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दूबे रहे। नमो युवा चौपाल को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन उत्थान हेतु किए जा रहे विकासोन्मुखी नीतियों से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि समूचा देश लगातार तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने को संकल्प लेकर बैठा हुआ है जिसके चलते विपक्षी पार्टियों का मौका परस्त गठबंधन पूरी तरह विफल होना तय है भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इन युवा मतदाता के बल पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड भारत के सपने को पूरा कर रही है हमारी सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास योजना चलाकर युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार का अवसर दे रही है। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहीं है युवा अपने सपने साकार कर सके और सफलता की ऊंची उड़ान उड़ सके, इसलिए भाजपा सरकार ने हर संभव प्रयास किया है।

नमो युवा चौपाल मे नगर पंचायत घघसरा के युवा चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही राष्ट्र निर्माण कर सकता है। हर बूथ पर जाकर नये मतदाताओं से संपर्क कर प्रथम वोट राष्ट्रहित में देने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि युवा ही देश की दशा व दिशा तय करता है।इस अवसर पर भाजयुमो महामंत्री अमित चन्द्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष गोविंद मिश्र, सभासद सुंदरम त्रिपाठी, अवनीश मिश्रा, संतोष पाण्डेय, शिवानन्द पाण्डेय, राणा प्रताप राज, यशपाल, सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनेक सभ्रांतजन उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?