राह में राहु बन कर मिली पुलिस चंदौली पुलिस
एक अन्तर्राज्यीय अवैध शराब सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रक से 705 पेटी अवैध शराब बरामद चंदौली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
कुल 705 पेटी में 18756 शीशी (कुल 6281.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब) बरामद
60 लाख रु0 (अनुमानित कीमत) की विभिन्न माप की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार*
मार्च महीने के प्रथम दिन कोतवाली चन्दौली व स्वॉट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।
खाद की फर्जी बिल बनाकर, धान की भूसियों की बोरियों के नीचे छिपाकर पंजाब निर्मित अवैध शराब की जा रही थी तस्करी।
हरियाणा से शराब की खेप बिहार राज्य में ले जाकर करते थे ऊँचे दाम में बिक्री।
चंदौली : पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000 -25000/- रु0 (कुल 50000/- रु0) का ईनाम की घोषणा की गयी ।
हम बात कर रहे है जनपद चन्दौली की जहा शातिर अगर सोचे कि रात के समय पुलिस दिन भर के कामों से थकी रहती है या अन्य जगहों पर ड्यूटी में व्यस्त रहती है तो हम हाइवे का फायदा उठाकर जनपद चन्दौली से कुछ भी अवैध तस्करी कर सकते है तो अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की ऐसी गलतफहमी चन्दौली पुलिस की कार्यवाही से दूर हो जाएगी। ADG जोन वाराणसी और DIG रेंज वाराणसी के निर्देश व डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल नेतृत्व में चन्दौली जनपद में अपराधियों के लगातार हौसले पस्त करने व उनका कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कार्यवाहीः-
विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि दिनांक 01.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली क्षेत्र शान्ति व्यवस्था, चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु, रात्रि गश्त, अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के क्रम में मझवार रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थे तभी स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी चन्दौली मय पुलिस टीम के साथ आये और आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि एक ट्रक में अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार की तरफ जा रहे हैं अभी थोड़ी देर बाद चंदौली से गुजरने वाला है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़े साहब के ढाबे के पास जी.टी. रोड पर पहुंचकर घेराबन्दी करके आने-जाने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक ट्रक की मदद से रास्ते को बन्द करके सामने से आ रहे संदिग्ध ट्रक को घेराबन्दी कर बड़े साहब के ढाबे के आगे सर्विस लेन पर समय करीब 04:30 बजे रोक लिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि इस ट्रक में खाद की बोरियां लदी है जिस की बिल्टी मेरे पास हैं।
ट्रक चालक की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कराकर रस्सी व तिरपाल हटाकर देखा गया तो ट्रक में लदी बोरियों में धान की भूसी भरी हुई पायी गयी। भूसियों से भरी बोरियो को हटाकर देखा गया तो ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई बरामद हुई।
ट्रक में कुल 705 पेटी शराब बरामद की गयी। जिसमें 176 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 बोतल, 180 एमएल इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब) कुल 1520.64 लीटर, 330 पेटी (प्रत्येक पेटी में 24 शीशी, 375 एमएल अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब) कुल 2970 लीटर एवं 199 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 शीशी, 750 एमएल अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू फार सेल इन पंजाब) कुल 1791 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस तरह कुल 18756 शीशी मे कुल 6281.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।
*कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम*
1. गगन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली
2. उ.नि. सूरज सिंह चौकी प्रभारी नवही
3. उ.नि. अमित कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा चकिया
4. उ.न. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी
5. का. आयुष गुप्ता
6. का. चन्दन वर्मा
7. का. कुलदीप
8. का. सुशील कुमार सिंह
*स्वाट/सर्विलान्स टीम चन्दौली-*
1. निरीक्षक श्री हरिनारायण पटेल स्वाट / सर्विलांस टीम प्रभारी
2. हे.का. विजेन्द्र सिंह
3. हे.का. राणा प्रताप सिंह
4. हे.का. प्रीतम बिन्द
5. हे.का. आनन्द कुमार सिंह
6. हे.का. प्रेम प्रकाश यादव
7. का. अजीत सिंह
8. का. मनीष प्रसाद
9. का. सन्दीप कुमार
10. का. मनोज यादव
11. का. नीरज मिश्रा