"जीइनआईओटी." ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा बेस्ट एजुकेटर अवार्ड' से सम्मानित हुए बृजेश कुमार पाठक बढ़ाया जिले का मान

By: Mohd Haroon
Feb 14, 2024
51

शाहगंज /जौनपुर : शाहगंज नगर के बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुमार पाठक ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है  जीइनआईओटी ,ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा होटल रमांडा वाराणसी में एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमे बृजेश कुमार पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जीइनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस 

2024 द्वारा "बेस्ट एजुकेटर अवार्ड" से सम्मानित किया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- मेयर वाराणसी, विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी,शंकर मिश्रा (दयालु गुरु) राज्य मंत्री, डीसीपी वाराणसी, शयामनारायण सिंह ,क्षेत्रीय सचिव शिक्षा. विनोद राय. अंबरीश सिंह भोला रहे।बृजेश ने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत न होकर उनके विद्यालय और उस विद्यालय में कार्य कर रहे सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा पूरे प्रबंध समिति का है,क्योंकि यह सब उनके सहयोग और उन सब से प्राप्त उर्जा का परिणाम है।बृजेश कुमार पाठक की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के समस्त विद्वानों तथा श्रेष्ठ जनों ने अपनी शुभकामनाए तथा मंगलकामनाएं प्रेषित की। और श्री पाठक ने सबके प्रति अपने आभार को प्रदर्शित किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?