जौनपुर के प्रमोद यादव समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव मनोनित

By: Mohd Haroon
Feb 14, 2024
243

जौनपुर : जिले के छोटे से गांव महापुर भुसौला  विधानसभा मछलीशहर से निकलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ महामंत्री पद का चुनाव लड़ चुके और तमाम सामाजिक न्याय के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले तथा तमाम समाजवादी आंदोलन में सक्रिय भूमिका के साथ संघर्ष करने वाले श्री प्रमोद यादव जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने भरोसा जताते हुए पूर्व में समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया था परंतु श्री प्रमोद यादव जी के संघर्ष को देखते हुए और प्रदेश के अंदर समाजवादी आंदोलन में सक्रियता के कारण भरोसा जताते हुए श्री प्रमोद यादव जी को समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदेश महासचिव बनाया जिस पर श्री प्रमोद यादव जी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नरेश उत्तम पटेल जी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री डॉ रामकरन निर्मल जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि जिस विश्वास से समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है वह  समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के विश्वासों पर खरा उतरेंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करने के लिए जन-जन के बीच में जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे । प्रमोद यादव के मनोनयन पर जनपद के समाजवादियों में हर्ष व्याप्त है।उक्त आशय की सूचना सपा नेता आरिफ हबीब ने दी है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?