जनपद के लाल ओमनाथ बिंद इंजिनियर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2024
374

जौनपुर : जिले के छोटे से गांव अलीशाहपुर जनपद जौनपुर से निकलकर इलाहाबाद में आई.ई.आर.टी संस्थान के छात्र छात्राओं की समस्याओं, तमाम सामाजिक न्याय के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले तथा तमाम समाजवादी आंदोलन में सक्रिय भूमिका के साथ संघर्ष करने वाले इंजीनियर ओमनाथ बिन्द जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने भरोसा जताते हुए पूर्व में समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदेश सचिव मनोनित किया था परंतु इंजीनियर ओमनाथ बिन्द जी के संघर्ष को देखते हुए और प्रदेश के अंदर समाजवादी आंदोलन में सक्रियता के कारण भरोसा जताते हुए इंजीनियर ओमनाथ बिन्द जी को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया जिस पर  इंजीनियर ओमनाथ बिन्द जी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नरेश उत्तम पटेल जी व  समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अरविंद गिरि जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि जिस विश्वास से समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है वह  समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के विश्वासों पर खरा उतरेंगे और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूत करने के लिए जन-जन के बीच में जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचारों को जन-जन तक का पहुंचाने का काम करेंगे । ओमनाथ बिंद इंजीनियर के मनोनयन पर जनपद के सपाइयों में खुशी की लहर उक्त जानकारी सपा नेता आरिफ हबीब ने दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?