उसिया ने कुर्रा को 1-0 से पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

By: Izhar
Feb 04, 2024
539


दिलदारनगर/गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा आजाद स्पोटिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। इसमें उसिया जहांगीरिया स्पोटिंग क्लब ने दिलचस्प मुकाबले में ताजपुर कुर्रा को 1-0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

पहले हांफ में उसिया एवं ताजपुर कुर्रा की टीम कोई भी गोल नहीं कर पाई। दूसरे हांफ के आखिरी क्षण में उसिया के खिलाड़ी विक्की ने गोल कर अपनी टिम को जीत दिला दी। शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले उसिया के खिलाड़ी विक्की को मैन ऑफ द मैच एवं कुर्रा के फैसल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। मुख्य अतिथि टिपू सुल्तान ने विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?