एक ही रंग के बैग की वजह से यात्री ले उतार लिया दूसरे का बैग

By: Shakir Ansari
Jan 25, 2024
42

आरपीएफ ने लौटाई सही व्यक्ति को बदला हुआ बैग 

चंदौली  : गाडी संख्या 12505 नार्थ ईस्ट एक्स्प्रेस में यात्रा कर रहे यात्री रजत श्रीवास्तव का बैग उसी ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्री ने अपने बैग के ही साथ उनका बैग भी हड़बड़ी में उतार लिए। तब तक रजत ने रेल मदद पोर्टल पर मदद की गुहार लगाई। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से दूसरे यात्री को खोजे जो खुद भी परेशान थे। अपने पास एक ही तरह का दो बैग देखकर जो उनके पास गलती से आ गया था। आरपीएफ के किए पहल से रजत को उनका बैग उन्हें वापस मिल गया जिसके लिए रजत आरपीएफ का आभार प्रकट किए और बताया की वह अपने परिवार के लिए नए कपड़े खरीदकर इस बैग में ले जा रहा था। जिसके गुम होने से वह बहुत दुखी था पर आरपीएफ की मदद से उन्हें अपना ट्रॉली बैग वापस मिल गया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?