नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत आरपीएफ ने दो नाबालिक लड़कियों को किया रेस्क्यू

By: Shakir Ansari
Jan 21, 2024
224

चंदौली : रविवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक उमा कांत राम साथ स्टाफ के द्वारा की जा रही गस्त के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म न. 03-04 पर करीब 16 वर्षीया दो नाबालिक लड़कियां अकेले बैठी हुई पाई गई जिससे पूछने पर उन्होने अपना- अपना नाम- पता बताया साथ ही यह कहा कि वे दोनो घर से नाराज होकर अपने- अपने घरों पर बिना बताए आ गए हैं। आरपीएफ थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप कुमार रावत के दिशा निर्देश के अनुसार आरपीएफ के अधिकारी ने महिला आरक्षी मोनिका पदम् की उपस्थिति में बाल सहायता केंद्र पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन के तत्काल तैनात स्टाफ से दोनो बच्चियों का काउंसलिंग करवाया और बच्चियों के बताए अनुसार उनके घरों को सूचित करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु दोनो नाबालिक लड़कियों को बाल सहायता केंद्र डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ सुजीत कुमार को  सुपूर्द किया गया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?