रात मे अज्ञात ट्रक की चपेट मे आने से मजदुर की मौत

By: Riyazul
Sep 03, 2018
371

उत्तर प्रदेश: जौनपुर जिले के पवारां थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग (31)पर पुराना पंवारा थाने के पास रात के करीब ग्यारह बजे अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मजदूर की मौत हो गयी ।घटना की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके से पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार चेतरिया(बनकट) निवासी विमलेश सरोज उर्फ़ मुरारी पुत्र विक्रमा सरोज रात में सीमेंट की बोरी उतारकर घर जा रहा था और ज्योंही वह पुराने थाने के करीब पहुंचा था की जौनपुर की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और विमलेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।घटना की सूचना पर डायल 100 की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस घटना से परिवारीजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?