जौनपुर में साओल हार्ट सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

By: Mohd Haroon
Jan 16, 2024
269

जौनपुर : के नईगंज में बहुप्रत्याशित एक निजी चिकित्सालय का भव्य उद्घाटन आज मछली शहर के सांसद बीपी सरोज के कर कमरों द्वारा फीता काटकर किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि हरिनाथ सेठ रहे, कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर स्वतंत्र ने बताया कि जिले के अंदर हृदय रोग से संबंधित बीमारी का उचित इलाज कम खर्चों में किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन प्रनिता विजय सेठ ने किया इस मौके पर पूर्व सभासद विकास यादव,विजय सेठ ,लोकेश सेठ, डॉ विनय मिश्रा, रवि शर्मा ,सिमरन,अजय, अशियम,राहुल आदि उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?