आरपीएफ ने बचाई जान, दिलवाई प्राथमिक उपचार

By: Shakir Ansari
Jan 11, 2024
246


चंदौली : बीते मंगलवार की रात को गया जाने के लिए डीडीयू जंकशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर अवस्थित वेटिंग हॉल में गाड़ी का इंतजार कर रहे  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड बजरंग पारा निवासी राणा प्रताप सिंह मिर्गी आने से अचानक अचेत हो गए और अचानक बेहोश होकर गिरने से उनके सर पर चोट आई जिसे खून भी बहने लगा। यात्री सुरक्षा में सदा और सतत तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार साथ आरक्षी होरी प्रसाद आनन फानन में पहुंचकर उनकी मदद की और रेलवे अस्पताल से समन्वय कर आपरेशन सेवा के तहत घायल राणा प्रताप को प्राथमिक चिकित्सा दिलवाई। प्राथमिक इलाज के पश्चात जब वह बेहतर महसूस किए तब आरपीएफ का शुक्रिया अदा किया और अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किए।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?