आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक हुई संपन्न

By: Shakir Ansari
Jan 07, 2024
113

चंदौली : नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम सभा दुल्हीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज चंदौली जिला इकाई की बैठक आहूत हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष रफीक अंसारी उपस्थित रहे, लोगों को संबोधित करते हुए पसमांदा समाज को जागरूक करते हुए कहा कि पसमांदा मुसलमान शदियों से अपेक्षित रहे है। उसको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए धारा 341 पर से धार्मिक प्रतिबंध हटाया जाए ताकि पसमांदा समाज को न्याय मिल सके। साथ ही साथ बताया की 

पसमांदा मुस्लिम महाज़ व्यक्तिगत कानून, आरक्षण और चुनावी राजनीति के मुद्दों के साथ-साथ दलित मुसलमानों पर शारीरिक हमला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग के संबंध में दलित मुसलमानों की वकालत करता है। बैठक में शामिल अलोक कुमार, गुलाम मुस्तफा अंसारी, जब्बार अंसारी, रमजान अली, धर्मेन्द्र राम, सनी कुरैशी, शौकत अली मंसूरी, सलीम अंसारी, मसउद आलम, सालू कुरैशी, एहसान कुरैशी, शाहिद, आजाद, बब्लू सलमानी आदि लोग उपस्थित थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?