बॉलीवुड लाइव सिंगर जसलीन मथारू की परफॉर्मेंस वाराणसी और चंदौली में बढ़ाएगी लोगो की जोश का तड़का

By: Shakir Ansari
Dec 30, 2023
32

151 लजीज व्यंजन, गाला डिनर, मॉकटेल संग रमाडा बाई विडंम वाराणसी बॉलीवुड लाइव सिंगर जसलीन मथारू की परफॉर्मेंस बढ़ाएगी जोश का तड़का कटेसर में मनेगा नए साल का जश्न 

झूमे के सभी होंगे मस्त, जसलीन मथारू डांस कर दिखाएंगी जलवा 

बॉलीवुड लाइव सिंगर जसलीन मथारू की परफॉर्मेंस बढ़ाएगी जोश का तड़का

चंदौली : नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए रमाडा बाई विडंम चंदौली के कटेमर में इस साल एक बेहतरीन तोहफा देने जा रही है। इस साल जहां मशहूर शेफ 151 प्रकार के लजीज व्यंजन तैयार कर मेहमानों के स्वाद का जायका बढ़ाएंगी । वही मशहूर बॉलीवुड लाइव सिंगर व परफॉर्मर जसलीन माथारू की परफॉर्मेंस नए साल के जश्न को और भी हसीन बनाएगी।

ये जानकारी होटल रमाडा वार्ड विंडम वाराणसी कटेसर के सीएमडी प्रदीप कुमार चौरसिया व एमडी  शिवम चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सारी तैयारियां होटल के द्वारा कर ली गई हैं। होटल के जनरल मैनेजर नितिन सौढी ने बताया कि 4 घंटे के इस पावर पैक फैमिली एंटरटेनमेंट प्रोग्राम को गेस्ट के सहूलियत के अनुसार कई कैटेगरी में विभाजित किया गया है। एक ओर जहां रूम के साथ गेस्ट को गाला डिनर, मॉकटेल और अगले दिन व्रन्व की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ आकर्षक गेम्स के साथ लकी ड्रा के तहत गेस्टो को तमाम तरह के सरप्राइज़ गिफ्ट भी दिए जाएंगे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?