मुगलसराय थाने में 12 वाहनों की होगी नीलामी

By: Shakir Ansari
Dec 16, 2023
304

एक माल वाहक और 11 मोटर साइकिल की होगी नीलामी 

सोमवार 18/12/23 को दोपहर में 12 बजे मजिस्ट्रेट द्वारा होगी नीलामी 

चंदौली : सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि थाना मुगलसराय दिनाक 18.12.2023 दिन सोमवार दोपहर 12 बजे वाहनो की निलामी होना सुनिश्चित किया गया है। 

वाहन खरीदने के इच्छुक व्यक्ति समय से थाना मुगलसराय पर उपस्थित होंगे तथा अपना अपना आधार कार्ड और जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन साथ लेकर आयेंगे तथा मजिस्ट्रेट द्वारा अग्रिम धनराशि निर्धारित किये जाने पर निलामी में भाग लेने से पूर्व जमा करना होगा ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?