स्कॉर्पियो में भरकर बकरी चुराने वाले 6 शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

By: Shakir Ansari
Dec 16, 2023
451


साल के अंतिम में भी चंदौली पुलिस की अपराध व अपराधियों के खिलाफ कारवाई है तेज

अलीनगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय बकरी चोर गैंग के 06 शातिर किए गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से चोरी की 36 बकरियां बरामद

शातिर चोर दिन में मोटरसाइकिल से गांव गांव घूम कर करते थे रेकी,रात में देते थे चोरी की घटना को अंजाम।

शातिर चोर जनपद के विभिन्न स्थानों और अन्य जनपदों में भी दे चुके है अंजाम।

निजी खर्चो / आर्थिक लाभ के लिये बकरियों को जनपद वाराणसी में बेचते थे जिससे इनको होता था भारी मुनाफा

चन्दौली : दिन में मोटरसाइकिल से गांव-गांव घूम कर रिकी करना फिर रात में स्कॉर्पियो में भरकर बकरी चुराने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 6 सदस्यों को जनपद चंदौली के थाना अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर अभियुक्तों के पास से पुलिस को तीन दर्जन बकरियां बरामद हुई हैं। अभियुक्तों के पुराने आपराधिक इतिहास व अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

साल की शुरुआत से लेकर उसके जाते-जाते जनपद चंदौली पुलिस का अपराध एवं अपराधियों के प्रति सख्त रुख जारी है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशों के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काम करते हुए दिनांक  15.12.2023 को ग्राम चकरिया स्थित भोनू खान के मकान के पास से कुल छः शातिर बकरी चोरों को गिरफ्तार करते हुए जनपद चन्दौली के विभिन्न थानों  से चोरी किये गये कुल  36 बकरियाँ / बकरों को बरामद किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन नं. UP62AL3414 , एक आटो रजिस्ट्रेशन नं. UP65LT3616 तथा बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं. UP65DD8271 को बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गयीं बकरियां / बकरे थाना अलीनगर ,थाना मुगलसराय तथा थाना सकलडीहा क्षेत्रों से चोरी किये गये हैं जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर मुकदमें पंजीकृत हैं । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-भोनू खान पुत्र अब्बास निवासी ग्राम चकरिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

2-अरविन्द कुमार पुत्र मुन्ना मुसहर निवासी ग्राम चकरिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।

3-साहब कुमार पुत्र स्व. रामजी निवासी ग्राम बिसौरी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।

4-मो. साबिर उर्फ कल्लू कुरैशी पुत्र गुलाब रसूल निवासी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

5-मुस्ताक अहमद पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी 69 सदर बाजार थाना कैण्ट जनपद वाराणसी ।

6-इमरान अहमद पुत्र इकराम निवासी नई बस्ती थाना लोहता जनपद वाराणसी ।

 विवरण बरामदगी-

1-कुल 36 अदद चोरी की बकरियां / बकरे (कीमती कीब 1,80,000/- रूपये) थाना अलीनगर , थाना मुगलसराय व थाना सकलडीहा क्षेत्र से चुराये हुए ।

2-घटना में प्रयुक्त एक अदद स्कोर्पियो वाहन रजिस्ट्रेशन नं. UP62AL3414 , 

3-एक आटो रजिस्ट्रेशन नं. UP65LT3616 तथा एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नं. UP65DD8271 .

गिरफ्तारी / बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-* निरीक्षक शेषधर पाण्डेय  प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, निरीक्षक रमेश कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उ.नि. मुकेश कुमार तिवारी थाना अलीनगर , चन्दौली, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उ0नि0 अमित सिंह चौकी प्रभारी भूपौली  थाना अलीनगर , चन्दौली, उ0नि0 जावेद सिद्दीकी चौकी प्रभारी जफरपुर थाना अलीनगर , चन्दौली,हे0का0 अनन्त देव थाना अलीनगर ,चन्दौली,का0 रामसूरत चौहान,का0 मान सिंह थाना अलीनगर , चन्दौली


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?