165 मरीजों का किया गया मुफ्त नेत्रों की जांच

By: Izhar
Nov 28, 2023
341


मोतियाबिंद के पाये गये 60 मरीज,40 मरीजों का किया गया आपरेशन 

दिलदारनगर /गाजीपुर  : एम.एस मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर   में  मंगलवार को 165 मरीजों का मुफ्त नेत्रों का  किया गया जांच ।

एम एस मेमोरियल नेत्रालय दिलदारनगर में मंगलवार को एम एस आई फाउंडेशन द्वारा 165 मरीजों का मुफ्त नेत्रों का जांच किया गया। जिसमें  मोतियाबिंद के 60 मरीज पाये गये। जिसमें  लगभग 40 मरीजों का आज आपरेशन किया गया।12 मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड भी पाया  गया। एम एस मेमोरियल नेंत्रालय के सर्जन डाॅक्टर माधव मुकुंद ने बताया की हर मंगलवार को मुफ्त  नेत्र परीक्षण किया जाता है। जिसमें मोतियाबिंद का आपरेशन कर बिल्कुल मुफ्त में लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता है।  डाॅक्टर  संतोष कुमार गुप्ता ने बताया की आज 165 मरीजों का नेत्रों  का जांच किया गया है। 12 मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड भी मिला। जिसमें लगभग 60 मरीज मोतियाबिंद के पाये गये  । जिसमें 40 लोगों का आज ही आपरेशन किया गया। मुख्य रूप से डाॅ0 संतोष कुमार गुप्ता,डाॅ0 अखिलेश,डाॅ0 धनंजय ,डाॅ0 विशाल , यशिका आदि स्टाफ मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?