रॉयल मसाला ग्रुप के तरफ से व्यापारियों की एक आवश्यक संगोष्ठी का आयोजन

By: Izhar
Nov 23, 2023
445

सेवराई / गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के एक निजी मैरिज हॉल में रॉयल मसाला ग्रुप के तरफ से व्यापारियों की एक आवश्यक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के जीएम नरेंद्र द्विवेदी एवं मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल भदौरा के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। व्यापारियों ने बाजार में कोरोना काल के बाद हुए मंदी व अन्य समस्याओं को साझा किए। जिनका जवाब देते हुए संस्थान के डीजीएम जीवन चौरसिया ने कहा कि रॉयल मसाला ग्रुप के द्वारा व्यपारी हितों को ध्यान में रखकर कार्य किये जा रहे हैं। वक्ताओं ने व्यापारियों के समस्याओं पर अपने विचार एवं सुझाव दिए। इससे पूर्व युवा व्यवसाई व कार्यक्रम के सहयोगी आयोजक विजय कुमार गुप्ता के द्वारा सभी अतिथियों को माँ कामाख्या की स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बिक्री प्रबंधक संजय तीखा जी के द्वारा रॉयल मसाला ग्रुप के तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं आदि की जानकारी दी। इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर शुभम द्विवेदी, रामनिवास कुशवाहा, धर्मदेव कुशवाहा, नंदलाल शर्मा, अशोक कुशवाहा, दीपक अग्रहरि, लल्लन प्रसाद गुप्ता, मोहन गुप्ता, उमेश आदि व्यपारी गण मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?