हत्या करने जा रहे दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 28, 2018
347

उत्तर प्रदेशगाजीपुर रेवतीपुर थाना पुलिस ने हत्या करने जा रहे दो बदमाशों को मय असलहा समेत गिरफ्तार किया है।  रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान SP ग्रामीण सीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान रेवतीपुर थाना पुलिस ने स्कार्पियो सवार दो बदमाशों को मय असलहा गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान शिव शंकर मिश्रा निवासी मऊ और धर्मेंद्र तिवारी निवासी रोहतास बिहार हुई है।  गिरफ्तार शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मिश्रा दूध डेयरी चलाने के लिए उसके पिता ने मऊ निवासी पवनेश राय से 25लाख रुपए लोन लिया था, जिसके बदले में 31लाख रुपए वापस भी कर दिए, बावजूद इसके पवनेश 20लाख रुपए बतौर सूद और मांग रहा था। साथ ही इसके एवज में उत्पीड़न करते हुए उस ने जबरदस्ती 6 मंडा जमीन का एग्रीमेंट भी करा लिया और धमकी भी दी। इसी से आजिज आकर वह बिहार से असलहा खरीदकर पवनेश की हत्या करने जा रहा था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?