शोक सभा आयोजित कर सदर को अर्पित की श्रद्धांजलि

By: Mohd Haroon
Nov 06, 2023
340

जौनपुर : जौनपुर की शाही ईदगाह कमेटी के सदर (अध्यक्ष) मिर्जा  दावर बेग का आकस्मिक निधन पिछले हफ्ते हो गया था इसके लिए शाही ईदगाह के प्रांगण में एक शोक सभा (ताजीयती जलसा) का आयोजन किया गया ,जिसमें तिलावत ए कुरान ए पाक हाफिज सलमान ने किरत कर कार्यक्रम का आगाज किया,शौक सभा शाही ईदगाह कमेटी के वरिष्ठ मेंबर अबूजर अंसारी की सदारत में हुआ ,इस मौके पर हाफिज शाह ने मिर्जा दावर के समाज के लिए किए गए कार्यों को याद किया वही सेक्रेटरी मो शोएब अच्छू खा ने बताया कि मिर्जा दावर ईदगाह कमेटी के लंबे समय  तक सदर रहे उनके कार्यकाल में ईदगाह के अंदर बहुत सारे कार्य किए गए जिनको हमेशा याद किया जाएगा,रियाजुल हक ने कहा कि दावर साहब के कार्यों के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा,कार्यक्रम का संचालन नेयाज ताहिर शेखू ने किया। अंत में मरहूम की कब्र पर जाकर लोगों ने फातिहा पढ़कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की,इस मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के हाजी इमरान,एडवोकेट समीम, सभासद शाहनवाज मंजूर, हुमायूं जफर बबलू ,जफर राजा,अजीम जौनपुरी,कमालुद्दीन अंसारी, ताज मोहम्मद,आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?