विजय दशमी पर निकली भभ्य झांकी हुआ राम रावण में युद्ध

By: Mohd Haroon
Oct 28, 2023
48

बक्शा/जौनपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बक्शा बाजार में विजय दशमी का भभ्य आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा राम लक्ष्मण सीता हनुमान व रावण की झांकी निकाली गईं यह झांकी बक्शा बाजार से हनुमान गढ़ी तक ले जाया गया और हनुमान गढ़ी पर हनुमान रावण संवाद हुआ राम रावण युद्ध हुआ युद्ध में श्री राम के हाथों रावण मारा गया  सत्य की जीत हुई असत्य की हार हुई श्री राम के जयकारों से गूंजा पूरा हनुमान गढ़ी प्रांगण इसके बाद रावण का पुतला  जलाया गया लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर झांकी व रावण दहन का आनन्द उठाएं और मेले में जम कर खरीदारी किए  कार्यक्रम का आयोजन समस्त बक्शा बाजार वासियों ने मिलकर किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति द्वारिका प्रसाद मौर्य, समाजसेवी डॉ प्रमोद कुमार सैनी, संदीप गुप्ता, सन्तोष गुप्ता डिम्पू पन्नालाल हलवाई, मुन्ना मौर्या, पावन अग्रहरि, ऋषभ अग्रहरि डॉ रवि गुप्ता, मुन्ना लाल हलवाई


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?