उद्धव ठाकरे के समाजवादियों से हाथ मिलाने पर सियासत गरमाई, मुख्यमंत्री शिंदे ने इसे बाला साहेब ठाकरे का अपमान बताया

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 20, 2023
167

By :  जाकिर. जैक 

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा समाजवादियों से हाथ मिलाने पर महाराष्ट्र राज्य की राजनीति में हलचल मच गई हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसे बालासाहेब ठाकरे का अपमान बताया है । हाल ही में समाजवादी विचारों की कई पार्टियों के कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने शिरकत की थी और वहां पर समाजवादी परिवार ने ठाकरे का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी के लोगों से हमारा जो मतभेद था उसे हमने मिटा दिया है । ठाकरे ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि समाजवादी विचारों की कई पार्टियां आज शिवसेना के साथ आई हैं । उन्होंने लोकतंत्र के लिए इसे एक मजबूत एकजुटता बताया ।

वहीं शिंदे ने आरोप लगाया कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने उन समाजवादियों को बढ़ावा देने का पाप किया है। जिन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का उनके जीवनकाल में अपमान और विरोध किया था। शिंदे ने आरोप लगाया कि समाजवादी नेताओं के साथ हाथ मिलाने का कदम हिंदुत्व विचारधारा में मिलावट करने जैसा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?