सर सैयद अहमद एक धर्म निरेपक्ष राष्ट्र के रूप में भारतीय नेताओं में सबसे अग्रणी थे.. शहनवाज आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 17, 2023
68

लखनऊ : हिन्दुस्तान की सांझी विरासत का झंडाबरदार है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय। यहां से फैली इल्म की रोशनी से रौशन हुआ है पूरा देश। ये बातें सर सैय्यद अहमद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शहनवाज आलम ने कहीं। श्री आलम ने कहा कि सर सैय्यद अहमद जी एक धर्म निरेपक्ष राष्ट्र के रूप में भारत देश की कल्पना करने वाले भारतीय नेताओं में सबसे अग्रणी थे। कांग्रेस सरकार में ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक चरित्र सुरक्षित रहता है। अल्पसंख्यक चरित्र को सुरक्षित रखते हुए सर्वसमाज में शिक्षा का प्रसार करने की जो सर सैय्यद अहमद खान का विचार था वह कांग्रेस द्वारा सुरक्षित रखने का कार्य किया जाता रहा है।

इस मौके पर बोलते हुए ऑल इण्डिया प्रोफेशनल कांग्रेेस (पूर्वी) के अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने कभी धर्म के आधार पर छात्रों और कर्मचारियों से भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि डॉ0 ईश्वरी प्रसाद उपाध्याय, विश्वविद्यालय की प्रथम ग्रेजुएट थी। सर सैय्यद अहमद का सपना था कि हर व्यक्ति तालीम हासिल करे ताकि उसमें सही और गलत का फर्क करने की समझ विकसित हो सके।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रो0 मनीष हिंदवी ने कहा कि आज हमको अगर झूठे और फेक न्यूज से बचना है तो हमें सर सैय्यद अहमद खान जी के दिखाए रास्ते एवं उनके बताये ज्ञान पर चलना होगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 अलीमुल्लाह खान ने कहा कि सर सैय्यद अहमद की पहली मुखालफत मुस्लिम मौलानाओं ने ही की थी जो नहीं चाहते थे कि समाज में रूढ़िवादिता खत्म हो सके और वैज्ञानिक सोच का विकास हो। उन्हें लगता था कि पश्चिमी विचार युवाओं की धार्मिक मान्यताओं को कमजोर कर देंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे अरशद खुर्शीद ने कहा कि ये विडंबना है कि सर सैय्यद अहमद को केवल एक समुदाय के मसीहा के रूप में देखा जाता है जबकि वो महान चिंतक और मानवता वादी व्यक्ति थे।कांग्रेस नेता डॉ0 अमित राय ने कहा कि सर सैय्यद अहमद ने जो शिक्षा की अलख जगाई उस अलख को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढे़ हुए हर छात्र को नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए आगे बढ़ाना चाहिए।उक्त अवसर पर अरशद आजमी, डॉ0 श्रवण गुप्ता, डॉ0 अरविंद सिंह, शहनवाज खान, अख्तर मलिक, सलीम खान, उमैर अहमद, शावेज अहमद, अनीस अख्तर मोदी सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?