To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : जनपद के थाना मुगलसराय क्षेत्र के सतपोखरी ग्राम सभा में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उन नबी,रातभर होते रहे है। जलसे,ईद मिलाद उन नबी के मौके पर जायरीनो की लगी भीषण भीड़
भीषण भीड़ को देखते हुए मौके पर मुगलसराय कोतवाल दिनदयाल पांडे अपने फोर्स के साथ पहुंचे वही दुलहीपुर चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन, एसआई आफताब आलम, एसआई राणा प्रताप सिंह, मय हमरहियो के साथ रहे मुस्तैद सतपोखरी ग्रामसभा में हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलाद उन नबी के मौके पर लगा मेला, मेले में भारी भीड़, मेले में झूला के साथ साथ खिलौनो के दुकानों के साथ साथ बिस्कुट के दुकानें सजी
सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने बताया की ईद मिलाद उन नबी के पर्व पर हजारों के संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सतपोखरी में उपस्थित रहे। जगह जगह नाते कलाम पढ़ी गई। धूम धाम से जगह जगह जलसा का भी आयोजन किया गया है। कमेटी द्वारा जलसे में कंपटीशन कर नाते कलाम पढ़े गए। जितने वाले कमेटी को ईनाम से नवाजा गया। ये त्योहार सतपोखरी ग्राम सभा में वर्षो से मनाई जा रही है। इस त्योंहार में वाराणसी से भी मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित होते है। हर घरों में कुरान खानी, नाते कलाम पढ़ी जाती है। पूरे मुहल्ले में जसन्ने आमदे रसूल, अल्लाह ही अल्लाह की गूंज गुज रही थीं। इस मौके पर प्रशासन मुस्तैद रही शांति पूर्वक त्योहार को संपन्न कराया गया। ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, नेसार सरदार,अहमद सरदार,हाफिज अनवर अहमद,हाफिज अमीनुद्दीन,अजीजुल हक उर्फ जुम्मन,असीसुर रहमान,इरफान अहमद,जहागीर आलम,इम्तियाज अहमद, समसुद्दीन आदि लोग शामिल रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers