अश्लील हरकत करने वाले 5 युवकों के विरूद्ध की पुलिस ने कई कार्यवाही

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2023
262

अयोध्या : थाना पटरंगा जनपद अयोध्या पुलिस ने अश्लील हरकत करने वाले 5 युवकों के विरूद्ध की कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या  राजकरन नय्यर जी के दिशा – निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर  अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद अयोध्या , एंव क्षेत्राधिकारी रूदौली के पर्यवेक्षण में तथा  ओमप्रकाश थानाध्यक्ष थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना पटरंगा एन्टी रोमियो टीम द्वारा लालाराम इंटर कॉलेज पटरंगा मंडी के गेट के सामने से 04 एवं मकन गंज मोड 01 कुल 05 नवयुवकों को अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया जिसमें से 04 लोगों को उनके परिजनों को बुलाकर हिदायत करते हुए सुपुर्दगी में दिया गया, 01 लव कुश पुत्र कैलाश निवासी जाखौली थाना पटरंगा के खिलाफ धारा 294 की कार्यवाही की गई। 

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1.उ0नि0 कमलेश कुमार सरोज थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

2.का0 आशीष कुमार II थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

3.म0का0 आंकाक्षा तिवारी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

4.म0का0 अंजू दुबै थाना पटरंगा जनपद अयोध्या


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?