जौनपुर में मुंबई के तर्ज पर होगा गणेश उत्सव, हनी सिंह, सनील सेट्टी समेत कई फिल्मी हस्तियां होगी शामिल

By: Mohd Haroon
Sep 13, 2023
436

जौनपुर : मुंबई के तर्ज पर इस बार जिले में गणेश उत्सव मनाया जायेगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे हनी सिंह, अक्षरा सिंह, सुनील सेट्टी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बेटा समेत कई कलाकार गणेश वंदना व आरती करने के लिए आ रहे है। यह कार्यक्रम टीडीपीजी कालेज के मैदान में 19 से 21 सितम्बर तक किया जायेगा। कार्यक्रम सयोजक आईएएस अधिकारी व फिल्म अभिनेता अभिषेक सिंह ने आज शाम को जेसिज चौराहे के पास स्थित एक होटल में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पत्रकारो से साझा किया।

केराकत तहसील के तूसोवरी गांव के निवासी आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह प्रशानिक सेवा के साथ फिल्मी दुनियां में दखल रखते है। उन्होने अब तक कई वेब सीरीज, सीरियल और फिल्म में काम कर चुके है। पत्रकारो से बातचीत करते हुए अभिषेक सिंह ने बताया कि मुझे मेरी माटी से लगाव है जिसके कारण मैं प्रशासनिक अफसर और फिल्म जगत में होने के बाद भी अपने गांव में आता रहता हूं। इस बार मैने अपने जिले में मुंबई की तरह गणेश उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। 

यह कार्यक्रम नगर  के टीडी कॉलेज ग्राउंड में 19, 20, 21, सितंबर   को गणेश उत्सव का आयोजन होने जा रहा है गणेश चतुर्थी का इतना बड़ा आयोजन पूर्वांचल में पहली बार होने जा रहा है मीडिया से बातचीत  में  कार्यक्रम के आयोजन आईएएस अधिकारी व फिल्म अभिनेता अभिषेक सिंह ने बताया कि जौनपुर में पहली बार बॉलीवुड रैपर हनी सिंह , एक्टर सुनील शेट्टी, सिंगर कैलाश खेर , जुबिन नौटियाल , अक्षरा सिंह जैसे कलाकारों को एक मंच पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?