लाल बहादुर शास्त्री क्रय-विक्रय व्यापार संघ के अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह तो महामंत्री शोएब अख्तर बने

By: Shakir Ansari
Sep 10, 2023
97

पीडीडीयू नगर : ( चंदौली ) लाल बहादुर शास्त्री क्रय- विक्रय व्यापार संघ की एक आवश्यक बैठक कटरे के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक का मूल उद्देश्य व्यापार संघ के पदाधिकारियों का चयन एवं कटरे की मूल भूत समस्या एवं उसके निस्तारण आदि विषयों पर विचार विमर्थ पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद की घोर -उदासीनता पर व्यापारियों में काकी रोष देखने को मिला। उक्त बैठक में शारदा प्रसाद, संतुमल, सूरज अग्रहरि को वरिष्ठ संरक्षक तथा भरत अग्रहरि, माजिद परवेज, क्यामुद्दीन, शैलेन्द्र सिंह पप्पू एवं रवि वार्ष्णेय को संरक्षक चुना गया। संरक्षक मण्डल द्वारा संस्था के अध्यक्ष पद पर तरुण कुमार सिंह को एवं महामंत्री के पद शोएब अब्तर को चुना गया। जिसकी बैठक उपस्थित समस्त व्यापारियों ने सर्व सम्मति से अपना समर्थन व्यक्त करते कि हुए स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता सन्तुमल एवं संचालन अनिल कुमार गुप्ता (गुडू) ने किया । धन्यवाद ज्ञापन से संजय कुमार (पप्पन) ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?