स्मार्ट स्कूल मच्छोदरी में काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोहा

By: Shakir Ansari
Sep 09, 2023
205


चंदौली : स्मार्ट स्कूल मच्छोदरी में काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह का आयोजन मां सरस्वती वन्दना व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक नगर आयुक्त श्री राजेश वर्मा जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आज के कार्यक्रम में कुल 205 प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमें 10 से 18 वर्ष के 189, व 18 से 40 वर्ष में 12और 40 वर्ष 4 प्रतिभागी रहें। जिसमें  गायन, वादन, नृत्य व नुक्कड़ नाटक कई विधाओं पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। दीपक कुमार पाण्डेय सहायक नोडल अधिकारी की देखरेख में हुआ जिमसे निर्णायक मण्डल श्री राजेश कुमार,(गायन व वादन), मोहम्मद इमरान (नुक्कड़ नाटक), रीता यादव (नृत्य) के रहें कार्यक्रम में इफ्तेखार अहमद, परवेज अख़्तर, सीमा श्रीवास्तव, बिंदु रानी, रत्नेश कुमार, सईद अहमद, कमलेश पाण्डेय, जितेन्द्र, माधुरी श्रीवास्तव, मोहम्मद शोएब,साजिद, हबीब अहमद,आलोक ल्यूक और लगभग एक हज़ार से अधिक अभिभावक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह व मनीषा प्रसाद ने किया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री अग्नि सिंह ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?