जनपद चंदौली के थाना मुगलसराय पुलिस टीम ने 5 चोरी की बाईक किया बरामद

By: Shakir Ansari
Sep 07, 2023
64

चोरी के 05 बाइक के साथ 3 ऑटो लिफ्टर हुए  गिरफ्तार

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

पकड़े गए अभियुक्त जनपद में तथा जनपद के बाहर कई जगह से कर चुके हैं वाहन चोरी*श

चोरी किए गए वाहनों का नम्बर प्लेट खोलकर वाहनों को बेचा जाता था

निजी खर्चो व आर्थिक लाभ के लिये चोरी के वाहनों को औने-पौने दामों में बेच देते थे ऑटो लिफ्टर

चंदौली : पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा कस्बा मुगलसराय में वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि भूपौली मार्ग की तरफ से बिना नम्बर प्लेट के मोटरसाईकिल पर आ रहे दो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर वाहन मोड़ कर भागना चाहे कि गिर गये मौके पर मनीश यादव उर्फ मंगरु यादव, लल्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद हुई एवं इनके बतायेनुसार अभियुक्त गोविन्द गुप्ता गिरफ्तारी की गयी तथा शिवा यादव भागने में सफल रहा एवं अन्य 4 और मोटरसाईकिल चोरी की बरामद हुई । जिसके आधार पर थाने पर मुकदमा  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   

घटना का संक्षिप्त विवरण-

अभियुक्त मनीष यादव उर्फ मंगरु यादव, लल्लू कुमार द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाईकिल अपने साथी गोविन्द गुप्ता के यहाँ पहुँचाने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । हम लोग तथा गोविन्द गुप्ता व शिवा यादव पुत्र हरि यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली साथ मिलकर जनपद में तथा जनपद के बाहर कई जगह से वाहन चोरी किये है तथा गाड़ियो को विभिन्न स्थानो पर खड़ा कर देते है और अच्छा दाम मिलता है तो उसको हम बेच देते है । अभियुक्तगण के बतायेनुसार एक मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर अभियुक्त गोविन्द गुप्ता के घर से बरामद हुआ तथा तीन अन्य मोटरसाईकिल अभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद करते हुए, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण द्वारा ये भी बताया गया कि हम लोगो द्वारा नम्बर प्लेट खोलकर फेंक दिया जाता है । हम लोग अपने निजी खर्चो को पूरा करने के लिये तथा आर्थिक लाभ के लिये मोटरसाईकिल चोरी के विक्रय करते है


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय, उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा, हे0का0 मुकेश यादव, कास्टेब अलोक सिंह, का0 भूपेश कुमार,शंकर प्रसाद,का0 आशोक यादव अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। 



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?