खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है

By: Shakir Ansari
Aug 29, 2023
76

चंदौली : शिक्षा के साथ खेल एक संपूर्ण विकास का द्योतक है ।खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है । खेल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में आत्म संयमता ,अनुशासन एवं प्रतियोगी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देता है उक्त तथ्य यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल  बबुरी के डायरेक्टर श्री रविशंकर त्रिपाठी जी ने विजयी टीम  को सम्मानित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में मेजर ध्यानचंद जी के जीवन एवं उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के नियमों एवं शर्तों का ज्ञान भी आवश्यक बताया ।

आज दिनांक 29 /8/ 2023 दिन मंगलवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी चंदौली के प्रांगण में मेजर ध्यानचंद जी के जयंती  पर प्रकाश डाला गया जिसे पूरे भारत मे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाया जाता है।उक्त अवसर पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी के प्रांगण में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । यह क्रिकेट मैच कक्षा 9 और 10 तथा कक्षा 11 और 12 के बीच हुआ जिसमें कक्षा 11 ने कक्षा 12 को 7 विकेट से हराया तथा कक्षा 9 ने कक्षा 10 को 8 विकेट से हराया उक्त मैच में एच  के पांडे एवं मनीष त्रिपाठी ने अंपायर की भूमिका निभाई तथा विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचर मिथिलेश सर ने बच्चों को मैच के नियमों को समझाया। मैच बहुत ही मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक रहा ।उक्त अवसर पर आर  एन त्रिपाठी, संतोष सिंह ,अखिलेश तिवारी, रितेश सर ,धनंजय, लव कुमार ,शमशेर अहमद, संगीता सिंह , बी मैम, अभिलाषा,मंजू केसरी, अरुण मौर्य ,संदीप कुमार ,रुकैया ,निशि ,सुप्रिया ,प्रिया त्रिपाठी ,श्वेता तिवारी, वैभव ,इम्तियाज खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?